घर से 25 हजार नकदी सहित जेवर चोरी

इटियाथोक,गोंडा। स्थानीय पुलिस की शिथिलता के कारण चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है।घर में घुसकर चोर पच्चीस हजार रुपए की नकदी सहित हजारों रुपए के सोने चांदी के जेवरात चुरा ले गए।पीड़ित गृह स्वामी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव धर्मेई डिहवा निवासी शिवराम पांडे ने तहरीर देते हुए बताया,कि बीती रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा घर में घुसकर पच्चीस हजार रुपए की नकदी समेत सोने की चैन, झुमका, झाला, दो अंगूठी, चांदी का पाजेब,तीन जोड़ी चांदी के पायल, टाइटन घड़ी आदि चुरा ले गए। मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज का कहना है, कि तहरीर मिली है, पुलिस जांच में जुटी है।