अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर,  4 लोग गंभीर घायल 


राजेपुर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते लगातार दुर्घटनायें हो रहीं है। पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर मालिकों के खिलाफ कोई कठोर कार्यवाही नहीं की जा रहीं है। जिसके चलते ट्रैक्टर मालिकों के हौसले बुलंद हैं। ट्रैक्टर मालिकों द्वारा लगातार प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र में हमीरपुर सोमवंशी के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया। जिसमे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर किया गया।पूरा मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर सोमवंशी के समीप का है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि यह लोग मूर्ति स्थापना के लिए भोले बाबा की बारात को लेकर टैक्टर से जा रहे थे।हमीरपुर सोमवंशी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रदीप पुत्र लखन सिंह निवासी कुइया,शिवम पुत्र धर्मेंद्र निवासी महेशपुर,अंकुश पुत्र रामबहादुर निवासी महेशपुर,राम मोहन पुत्र राम अवतार निवासी महेशपुर, विपिन निवासी महेशपुर, अवनीश चौहान पुत्र चंद्रपाल निवासी महेशपुर, आदि घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर लाया गया।वहीं डॉ सिद्धार्थ ने घायलों को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया ।