उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने नितिन अग्रवाल के 44वें जन्मदिन को भव्यता के साथ मनाया

कायमगंज। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता उर्फ मंसाराम के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के 44वें जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर दूरदराज से आए मजदूरों के साथ केक काटकर एवं वस्त्र वितरण कर उनके जन्मदिन की खुशियाँ बाँटी गईं।

कार्यक्रम में संगठन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव यादव तथा अनुराग मिश्रा ने विशेष भूमिका निभाई। इस मौके पर उपस्थित अन्य प्रमुख पदाधिकारियों में जिला महामंत्री जितेंद्र रस्तोगी, कोषाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, उपकोषाध्यक्ष कन्हैया लाल, किराना कमेटी जिला अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज, जिला मीडिया प्रभारी जेहांन अहमद, जिला उपाध्यक्ष मंगल गंगवार, धर्मेंद्र यादव, संगम शाक्य, डॉ. विशाल, नगर कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, सर्राफा कमेटी अध्यक्ष गौरव वर्मा, महामंत्री हर्षित गुप्ता, युवा विधानसभा अध्यक्ष अशोक गुप्ता, महामंत्री आशीष सक्सेना तथा डॉ. ललित समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित रहे।

जिला अध्यक्ष सुबोध गुप्ता ने मंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व प्रदेश के उद्योग एवं व्यापार जगत के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सभी ने एकजुटता दिखाते हुए समाज के गरीब तबके के साथ मिलकर जन्मदिन मनाया, जो संगठन के सामाजिक सरोकारों को दर्शाता है।