बिलग्राम नगर निकाय चुनाव में करीब 70.78 प्रतिशत हुआ मतदान,13 मई को आएंगे परिणाम.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ, बुजुर्ग और युवाओं में दिखा उत्साह.

चुनाव संपन्न होने के बाद अफसरों ने ली राहत की सांस.

बिलग्राम नगर निकाय चुनाव में करीब 70.78 प्रतिशत हुआ मतदान,13 मई को आएंगे परिणाम.

बिलग्राम में निकाय चुनाव के अंतर्गत प्रथम चरण का मतदान सुबह 07 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुए।जहां मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।सुबह से ही महिला पुरुष मतदाता बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस हवन में आहुति देने के लिए पहुंच रहे है।वही मतदान स्थलों पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए है।बिलग्राम कस्बे में निकाय चुनाव सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक कुल 70.78 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही लोग लाइन में लगकर मतदान किया। दोपहर में भीड़ हल्की हुई और कुछ बूथों पर भीड़ ही देखने को नहीं मिली। लेकिन शाम होते-होते फिर रफ्तार पकड़ लिया। शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। युवा और बुजुर्गो में काफी उत्साहित दिखा।आपको बता दें कि निकाय चुनाव को लेकर बिलग्राम तहसील क्षेत्र में सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह अपने समय से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हो चुकी है।जहां सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से महिला पुरुष मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहे है और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें लगी हुई है। जहां डीएम एसपी सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।बिलग्राम कस्बे में निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद अध्यक्ष पद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अब मतपेंटी में कैद होते ही हार जीत की अटकलें तेज हो गई। गली चौराहो सहित बाजारों में अपने अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे को लेकर कयासों का दौर शुरू है। पार्टियों के परम्परागत वोटों में हुए सेंधमारी को ले समर्थक अपने अपने जीत के प्रबल दावे कर रहे हैं। पार्टियों के परंपरागत एवं जातिगत वोटों का विखराव कहीं न कहीं साफ दिखाई दे रहा। सियासी नूरा कुश्ती में अपने अपने जीत के दम्भ भरने वाले प्रत्याशियों सहित समर्थकों में काफी उत्साह है। आगामी 13 मई को होने वाले मतगणना के बाद ही पता चलेगा कि राजनीति का ऊंट किस करवट बैठेगा।