भारत विकास परिषद संकल्प वसुंधरा एनक्लेव के कन्या के विवाह हेतु एकत्रित की गई समस्त सामग्री और अपना आशीर्वाद देकर अनुगृहित किया गया |

भारत विकास परिषद 'संकल्प वसुंधरा एनक्लेव ने श्री मिहिर भोज वरिष्ठ नागरिक मनोंरजन केन्द्र वसुंधरा एनक्लेव, दिल्ली -96 चिल्ला खेल परिसर के सामने कन्या के विवाह के लिये भारत विकास परिषद 'संकल्प वसुंधरा एनक्लेव के पदाधिकारी और मेंबर सभी लोग मिलकर कन्या के विवाह के जरूरतमंद समस्त सामग्री दिया गया और कन्या को अपना आशीर्वाद देकर अनुगृहित करा और अध्यक्ष (श्री योगेन्द्रगिरि जी ) ने कहा कि जरूरतमंद कन्या का विवाह कराने से बड़ा पुण्य कार्य कोई नहीं है अगर शादी से ज्यादा खर्चा करने का चलन ना हो तो कन्या बोझ ना लगे आजकल हर क्षेत्र में कन्या नाम कमा रही है चाहे वह खेल हो या राजनीतिक इस दौरान कन्याओं को शिक्षित कराने का भी संकल्प लिया गया भारत विकास परिषद संकल्प वसुंधरा एनक्लेव के सदस्यों ने भविष्य मैं और अधिक कन्याओं का विवाह कराने पर भी सहमति जताई कन्या के माता जी ने भारत विकास परिषद के सदस्यों का आभार जताया शाखा सदस्यों ने सहयोग से एक जरूरतमंद कन्या का विवाह के लिये कन्या की गृहस्थी में काम आने वाले जरूरी सामान भी दिया गया जैसे कि बर्तन, कपड़े, गैस ,चूल्हा ,प्रेस और कुछ पैसे और अन्य वस्तुएं भी दी गई परिषद के सदस्यों ने स्वागत किया और कन्या को अपना आशीर्वाद देकर अनुगृहित किया | इस अवसर पर टीम के सभी पदाधिकारी गढ़ मौजूद रहे आए हुए सभी पदाधिकारी गढ़ और सभी मेंबर का स्वागत किया इस दौरान अध्यक्ष (श्री योगेन्द्रगिरि) उपाध्यक्ष (श्री अशोक अरोड़ा ) उपाध्यक्ष (श्री नरेश सोडानी) उपाध्यक्ष (श्री डी.पी. गुप्ता ) महासचिव (श्रीमती शैली कश्यप) कोषाध्यक्ष (श्रीमती गुंजन गुप्ता) महिला प्रमुख (श्रीमती शीला रवि)