बेहतर प्रदर्शन पर जिला अधिकारी ने छात्र छात्रा को किया सम्मानित एसपीवीपी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम

बहराइच:विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत सेमराहना में स्थित शिव प्रसाद विंदेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड परीक्षा में अपना परचम लहराया है बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हाईस्कूल के छात्र आकाश कुशवाहा पुत्र दुर्गेश कुमार ने 600 में 576 नंबर प्राप्त कर 96 फ़ीसदी रिजल्ट हासिल किया है। वही हरप्रीत कौर पुत्री तेगा सिंह ने 600 में 543 अंक प्राप्त कर 90.5 फ़ीसदी अंक हासिल कर विद्यालय तथा परिवार का नाम रोशन किया है दोनों छात्र छात्राओं को जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चन्द्र ने कलेक्ट्रेट में बुलाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने पर विद्यालय के प्रिंसिपल दुर्गेश कुमार कुशवाहा प्रबंधक अनिल कुमार कुशवाहा अवधेश जायसवाल ने बधाई शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि हरप्रीत कौर जो कतर्निया पुरवा के मजरा टेंडवा में रहती है । हरिप्रीत के पिता कि कई वर्षों पूर्व लंबी बीमारी से निधन हो गया था परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है लेकिन हरप्रीत ने बिना ट्यूशन के ही बेहतर प्रदर्शन किया है। रिजल्ट देख कर हरप्रीत भावुक होकर अपने पिता को याद कर रही थी। प्रबंधक अनिल कुशवाहा ने बताया कि जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनकी हर प्रकार से सहायता भी की जाती है।