प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा

प्रमोद गुप्ता (9005392789)

सोनभद्र /वाराणसी: एस डी एम फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन विकास खण्ड पिंडरा एवम हरहुआं के चार विद्यालयों डॉक्टर राधाकृष्णन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुआरीकला, बी सी एल इंटरमीडिएट कालेज भोलापुर, एम एस कांवेंट स्कूल नेहियां तथा सेंट अल्फोंसा कांवेंट स्कूल मुर्दहा के परीक्षा केंद्रों पर किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालय के कक्षा 6,7,8,9,10 के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

उक्त परीक्षा केंद्रों में लगभग कुल एक हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित हुए, परीक्षा केंद्र से निकलते हुए परीक्षार्थी के चेहरे पर मुस्कान दिखी, परीक्षा समाप्त के पश्चात परीक्षार्थियों से पूछने पर ज्ञात हुआ की पेपर सरल था।

एस डी एम फाउंडेशन वाराणसी के ट्रस्टीगण राजीव कुमार सिंह पंकज विश्वकर्मा उपाध्यक्ष, खुशबू देवी महामंत्री, श्रेया गुप्ता कोषाध्यक्ष, राकेश विश्वकर्मा सचिव, रामप्रकाश सिंह उप सचिव, अजीत यादव निजी सचिव, दुर्गावती देवी सूचना सलाहकार, राजू वर्मा विधिक सलाहकार, डॉक्टर संदीप कुमार चिकित्सकीय सलाहकार, राकेश पटेल, किरण वर्मा, सुनील गौंड सदस्य, महिला समूह की अध्यक्ष कल्याणी गुप्ता के साथ लगभग 100 कक्ष पर्वेक्षको के सहयोग से उक्त परीक्षा संपन्न कराया गया। इस परीक्षा का आंसर की 25-30 अप्रैल 2023 सभी परीक्षार्थी एवम संबंधित विद्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।