हाई स्कूल में प्रतिमा द्विवेदी को प्रदेश में मिली दसवीं रैंक

इटियाथोक,गोंडा।यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी गई है,जिसमें जिले के रूपईडीह ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मधवानगर के मजरा गांव मर्दन पुरवा में रहने वाली अध्यापक की बेटी प्रतिमा द्विवेदी ने कठनाइयों में पढ़ाई पूरी कर पूरे प्रदेश में दसवीं और जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।प्रतिमा 600 में से 579 अंक हासिल कर 96.5 प्रतिशत के साथ अव्वल रहीं।कस्बा इटियाथोक स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा प्रतिमा के पिता देहाती लघु माध्यमिक विद्यालय देवरिया अलावल में प्रधानाध्यापक हैं।प्रतिमा ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अध्यापकों को दिया है।जनसंदेश टाइम्स् के साथ खास बातचीत में उन्होंने बताया,कि वह एक रणनीति बनाकर पढ़ाई किया करती थी।यह पहले से तय नहीं करती थी कि दिन में कितने घंटे पढ़ना है। लेकिन सारे विषयों को समय से पूरा कर लिया करती थीं। उन्होंने बताया, कि वह आगे जाकर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस अफसर बनना चाहती हैं।उच्च शिक्षा कॉलेज या विश्वविद्यालय के बारे में उन्होंने अभी नहीं सोचा है।