वैदिक मंत्रोच्चारण से वेद पाठशाला शुरू

इटियाथोक,गोंडा। ब्लॉक क्षेत्र के गांव भीखम पुरवा में चिरप्रतीक्षित वेद पाठशाला का शुभारंभ रविवार को वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजन व हवन से हुआ। इस दौरान अयोध्या धाम से पधारे अधिकारी श्री राम वल्लभा कुंज परम पूज्य राजकुमार दास जी महाराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।पंडित महा मना मदन मोहन मालवीय के नाम से संचालित यह वैदिक पाठशाला इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र की पहली पाठशाला होगी। संस्थापक दुर्गा प्रसाद तिवारी उर्फ राजू ने बताया,कि इसका उद्देश्य अति प्राचीन वैदिक ज्ञान की परंपरा का पुनरुत्थान एवं स्थायित्व देना है।इस पाठशाला में विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क भोजन व आवास की योजना, संस्कृत, ज्योतिष योग तथा ध्यान का प्रशिक्षण, योग सूत्र, भक्ति सूत्र, भगवद्गीता के सूत्र, निःशुल्क आपात चिकित्सा सुविधा, संस्कृति के ज्ञान तथा मूल्य आधारित शिक्षा का उत्तम वातावरण देना है। सभी विद्यार्थी यहां बनाए गए छात्रावास में गुरुकुल पद्धति से शिक्षा ग्रहण करेंगे।उनके खाने व रहने की व्यवस्था पाठशाला की ओर से होगी।वेद पाठशाला शुरू होने से क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है।लोगों का कहना है,कि इस पाठशाला के माध्यम से बच्चों को वेद की अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्राप्त होंगे।इस अवसर पर गुरुकुल परिवार से रामकुमार तिवारी,पवन कुमार तिवारी, श्रवण तिवारी, मनोज मिश्र, विनोद मिश्र, शिव मोहन तिवारी, विनोद उपाध्याय,किशनलाल वर्मा एवं समस्त सहयोगी मौजूद रहे।