रायबरेली समरहदा की ग्राम पंचायत में बड़े ही हर्षोउल्लास से निकली गयी कलश यात्रा ।

अमावा रायबरेली।ग्राम पंचायत समरहदा में श्रीमद भागवत महापुराण कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। कथा वाचक कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी नरेंद्रदेवानंद सरस्वती जी हैं। कथा का पहले दिन कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में सहयोग किया । किसी ने कलश दान किया तो किसी ने अन्यदान व मुद्रा दान देकर कार्यक्रम में सहयोग किया है। कलश यात्रा अपने निजी स्थान से ग्राम पंचायत घुराडीह से मंदिर पाटन देवी की मंदिर तक का सफर रहा कलश यात्रा में भक्तों ने रंग और गुलाल उड़ाकर यात्रा को सुगम बनायाl कलश यात्रा पंडित राम नारायन तिवारी के मार्ग दर्शन में निकली गयी। जजमान का भार राम हर्ष मौर्य व उनकी पत्नी बिशुना देवी को शौपा गया। कथा 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक चलेगी और 28 अप्रैल को विशाल हवन का आयोजन किया गया जिसमे सभी श्रद्धालुगण भाग ले सकते है। 29 अप्रैल को विशाल भंडारा का आयोजन किया जाना है। प्रसाद का वितरण 1 बजे से शुरू होगा और हरि इच्छा तक चलने का योजना बनाई गई हैं। कार्यक्रम का आयोजक कृष्णकुमार सोनी व राजकुमार मौर्य उर्फ राजन मौर्य ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और समस्त ग्रामवासीगण इत्यादि। कार्यक्रम में अपना सहयोग कर रहे लोगो मे से अजय सोनी, प्रमोद सोनी, विनोद सोनी, दुर्गेश तिवारी, अजय कुमार, सुनील कुमार उर्फ गोलू, श्रीकांत मौर्य, पंकज रावत कोटेदार प्रतिनिधि, इत्यादि लोगो ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।