अलविदा की नमाज पर सुरक्षा इंतजाम रहा चौकस

इटियाथोक,गोंडा। शुक्रवार को जुमा अलविदा की नमाज को लेकर सुरक्षा बंदोबस्त चौकस रहा।नमाज से पहले ही पुलिस बल मस्जिदों पर तैनात रही। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने इटियाथोक बाजार समेत आसपास के इलाके में घूमकर सुरक्षा का जायजा लिया और लोगों से संवाद भी किया।खुफिया इकाइयों को भी अलर्ट किया गया है। ईदगाह और मस्जिदों में होने वाली तकरीर पर भी पुलिस की नजर है। इसके बारे में संबंधित धर्मगुरुओं को बता दिया गया है, कि कोई देश या संविधान विरोधी तकरीर की गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।थाना क्षेत्र के गांव धर्मेई,एकडंगा, हरैया झूमन, नौशहरा आदि कई जगहों पर कोतवाल श्री सिंह पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। उन्होंने बताया, कि माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।सभी क्षेत्रों में यूपी 112 की गाड़ियां भी घूमती रहेंगी।