दादा सुमेरसिंह अजनार की द्वितीय पुण्यतिथि पर अस्पतालों में फल वितरण किए

दादा सुमेरसिंह अजनार की द्वितीय पुण्यतिथि पर अस्पतालों में फल वितरण किए!

रिपोर्टर संजय वाणी

आंबुआ :- कांग्रेस के वरिष्ठ एवं गांधीवादी नेता सरल स्वभाव एवं सक्रिय राजनीति एवं समाज सेवा का काम करने वाले जोबट निवासी सुमेरसिंह अजनार (दादा) की द्वितीय पुण्यतिथि पर पुत्र सुरपाल अजनार एवं जिला पंचायत की सदस्य पुत्री हजरी अजनार ने अपने पिता की द्वितीय पुण्यतिथि पर जोबट विधानसभा के सभी अस्पतालों में पुण्यतिथि के अवसर पर मरीजों को फल बांटने का काम किया! इस अवसर पर अजनार ने कहा हमारे पिता सुमेरसिंह अजनार जिन्होंने अपने सात्विक जीवन एवं मिलनसार व्यवहार के कारण क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई थी! जिनका निधन 2 वर्ष पूर्व हो गया है, हम उनके पद चिन्हों पर चलते हुए जनसेवा एवं सामाजिक कार्य करते रहेंगे, जिससे उनकी आत्मा को शांति प्रदान होगी ! ज्ञात रहे विगत दिनों सुमेरसिंह अजनार के पुत्र सुरपाल अजनार एवं हजरी अजनार ने भीषण गर्मी के चलते जगह जगह अपने पिता की स्मृति में पानी पिलाने के लिए प्याऊ बनाई गई ,जिसमें ग्राम आंबुआ में हनुमान मंदिर आश्रम चौराहा, स्थानीय बस स्टैंड, ग्राम बोरझाड़ मैं ग्रामीण अंचलों से आने वाले एवं यात्रियों के लिए पानी की प्याऊ लगाई गई! लगातार सामाजिक धार्मिक एवं जनहित में कार्य करने को लेकर क्षेत्र के लोगों ने अजनार परिवार किस प्रशंसा की!

पुण्यतिथि के अवसर पर आंबुआ के अस्पताल एवं जोबट के मिशन अस्पताल सरकारी अस्पताल जेल एवं वृद्ध आश्रम के साथ खट्टाली भाबरा उदयगढ़ आदि जगहों पर फलौदी वितरण कर दादा सुमेर सिंह अजनार की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई इस अवसर पर कैलाश पंडित, रहीम पठान, बृजेश खंडेलवाल, कयूम भाई ,अमान पठान, शाहिद कुरेशी, एवं मीडिया प्रभारी लक्की राठौर उपस्थित थे!