मौदहा के संकुल शिक्षकों का सामूहिक त्यागपत्र 

मौदहा।हमीरपुर।15 अप्रैल मौदहा बीआरसी कार्यालय के एआरपी पर संकुल शिक्षकों के साथ अभद्रता करने व धन उगाही सहित अन्य आरोप लगाते हुए ब्लॉक के सभी संकुल शिक्षकों ने सामूहिक त्याग पत्र बीएसए को भेजा है।

बीएसए के नाम एबीएसए को दिये गए त्याग पत्र में ब्लॉक के संकुल शिक्षकों द्वारा आरोप लगाया गया है कि बीआरसी के एआरपी उमाशंकर प्रजापति द्वारा उनके साथ में अभद्रता की जाती है साथ ही मानसिक प्रताड़ना एवं धन उगाही की जाती है।बीती 11 अप्रैल को एबीआरसी कार्यालय में एबीएसए और एस आर जी वरूण यादव की देखरेख में चल रही संकुल शिक्षक बैठक के दौरान एआरपी उमाशंकर ने सभी के सामने संकुल शिक्षक अवनीश कुमार तथा अमित कुमार को खड़ा कर दिया और विद्यालय से सम्बंधित तमाम तरह के प्रश्न कर उन्हें अपमानित किया है।संकुल शिक्षकों का आरोप है कि एआरपी उमाशंकर द्वारा संकुल शिक्षकों से धन मांगा जाता है न देने पर विद्यालय की रेटिंग कम करने की धमकी दी जाती है।सभी शिक्षकों का कहना है कि जब तक एआरपी उमाशंकर के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती तबतक संकुल शिक्षक निपुण भारत मिशन में मनोयोग से कार्य नहीं कर पायेंगे।और मासिक बैठक का बहिष्कार करेंगे।त्याग पत्र में लगभग पाच दर्जन से अधिक संकुल शिक्षकों ने हस्ताक्षर किए हैं।