डा.अंबेडकर के आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प

इटियाथोक,गोंडा। भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस मौके पर लोगों ने संविधान निर्माता के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।शुक्रवार को अनुसूचित जाति विभाग से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट ओम प्रकाश सोनकर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इटियाथोक गांव स्थित पार्टी कार्यालय पर डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद एक विचार गोष्ठी हुई।जिला अध्यक्ष श्री सोनकर ने कहा,कि बाबा साहेब ने विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर देश के संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तथा समाज के शोषित व वंचित वर्ग को शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो का मूल मंत्र दिया।इस अवसर पर जिला महासचिव जगदंबा बर्मा ने उनके जीवन परिचय को विस्तार पूर्वक बतलाया तथा उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।गोष्ठी को जिला मीडिया प्रभारी डॉ अभिमन्यु सोनकर, जिला उपाध्यक्ष राकेश वर्मा, अकबर अली ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार सोनकर ने किया। ब्लॉक अध्यक्ष नाजिया खातून, खुशबू गौतम, लखपता,पाटेश्वरी यादव आदि मौजूद थे।