जागरूकता रथ ने देबारी सेक्टर में महिलाओं को दिया सन्देश


उदयपुर। इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना के प्रसार हेतु संचालित जागरूकता रथ ने गुरुवार को देबारी एवं बेड़वास गाँव में पहुंचकर महिलाओं को योजना को लेकर जागरूकता का सन्देश दिया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना की देबारी सेक्टर की महिला पर्यवेक्षक नीना सुराणा ने बताया कि जागरूकता रथ ने गुरुवार को देबारी एवं बेड़वास गाँव में पहुंचकर इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य एवं खानपान समबन्धित जानकारी दी गयी।
सुराणा ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत द्वितीय प्रसव एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं के पोषण के स्तर को सुधारने हेतु दी जाने वाली उक्त जानकारी से सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद हैं।
इस अवसर पर देबारी सेक्टर की कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के दौरान हिंदुस्तान जिंक के सीएसआर समन्वयक मोतीलाल शर्मा भी मौजूद थे।