नगर निकाय चुनाव का कार्यक्रम घोषित

फर्रुखाबाद । जिला प्रशासन द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक दोपहर 11बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र खरीद कर जमा किए जा सकते हैं। 25 अप्रैल को 11 बजे से नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। 27 अप्रैल को 11बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे।

28 अप्रैल को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आमंत्रित किए जाएंगे। 11 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, 13 मई की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। प्रदेश सरकार ने पूर्व में घोषित आरक्षण पर ही मोहर लगा दी है।