मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल सवार को पीछे से मारी टक्कर                      

शुकुल्लाहपुर सब्जी मंडी के पास बाइक सवार ने साइकिल सवार के पीछे से टक्कर मार दी।बाइक सवार व साइकिल वाले दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।मोटरसाइकिल वाला कलुआ साहनी का रहने वाला हैं।वह फर्रुखाबाद से अपनी पत्नी को लेकर अपनेसे गांव आ रहा थ। सवार की बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल में जा लगी। साइकिल वाला नवाबगंज के पास के गांव में रहने वाला था। दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक सवार को सीएससी नवाबगंज एंबुलेंस के द्वारा भेजा गया।