कस्तूरबा विद्यालय में,वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन..........

इटियाथोक,गोंडा। कस्तूरबा बालिका विद्यालय में वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन करके किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, समूह नृत्य 'मेरा देश रंगीला', जलवा- जलवा, हरियाणवी नृत्य , राधा - कृष्ण अभिनय ' यमुना के तट पे ओढ़ चुनरिया राधा रानी नाचे ' प्रस्तुत किया। सेल्फ एस्टीम कार्यक्रम के अंतर्गत बालिकाओं ने 'आधा फुल और खजाने का नक्शा ' कॉमिक बुक का मंचन भी किया। इस सत्र मे कक्षा -8 उत्तीर्ण कर रही बालिकाओं के लिए पलक और कोमल ने विदाई गीत 'दीदी को विदा करेंगे' प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बालिकाओं को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की पढ़ी लिखी लड़की एक नहीं दो- दो घरों में रोशनी फैलाती है। इसलिए तुम सब हर परिस्थिति में अपनी शिक्षा जारी रखना। कार्यक्रम के अंत में वार्डन डा. माला ने आए हुए अतिथितियों और अभिभावकों के प्रति आभार प्रकट किया कार्यक्रम का संचालन दुर्गा प्रसाद ने किया।