लेखपाल द्वारा आबादी की भूमि पर गलत पैमाइस कर गलत लोगो को कराया जा रहा अवैध कब्जा 

�जनपद फर्रुखाबाद के थाना क्षेत्र के कस्बा अमृतपुर में साधन सहकारी समिति से कस्बा के लिए जाने वाले मार्ग �के किनारे सड़क के पूर्व दिशा की ओर �की आबादी की भूमि पड़ी है। मिली जानकारी के अनुसार यह जमीन ग्राम समाज की बताई जा रही है।जिस भूमि पर लगभग सैकड़ों वर्षों से उसी मोहल्ले के लगभग 20 से अधिक लोगों का कूड़ा डाला जाता है और गाय भैंस का गोबर इकट्ठा किया जाता है। वहीं पर उसी स्थान के पास गुप्ता परिवार के खेत भी है। जिस पर एक गुप्ता परिवार द्वारा अपने खेत में बिल्डिंग तैयार की जा रही है। वहां पर उपस्थित लोगों ने बताया है कि अमृतपुर लेखपाल द्वारा पैमाइस की गई। लेखपाल पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि गुप्ता परिवार से बोल दिया कि आप लोग बिल्डिंग तैयार कीजिए इस आवादी की भूमि पर घूरा डालने वाले कब्जेदारों से कब्जा हटवाकर गुप्ता परिवार का कब्जा करवा दिया जायेगा। इस बात को लेकर घूरा डालने वाले कब्जेदार बहुत परेशान है। और अब वे लोग अमृतपुर ग्राम प्रधान से अपनी गुहार लगा रहे है।