निघासन पुलिस ने 04 वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार


{ निघासन खीरी} पुलिस अधीक्षक खीरी महोदय के निर्देशन में वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासन श्री राजेश कुमार के पर्यवेक्षण में तथा प्र0नि0 थाना निघासन श्री प्रभातेश कुमार श्रीवास्वत के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा *वारण्टी अभियुक्तगण 1. रहिमुल्ला पुत्र ईदी रायपुर थाना निघासन खीरी* सम्बन्धित वाद संख्या 1257/21 धारा 498A, 323 भा0दं0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना निघासन पेशी दिनांक 12.04.2023 *2. अल्ताफ पुत्र शेरमुल्ला निवासी रायपुर थाना निघासन खीरी* सम्बन्धित वाद संख्या 1257/21 धारा 498A, 323 भा0दं0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट थाना निघासन पेशी दिनांक 12.04.2023 *3. राजू पुत्र फकीरा कहार निवासी दुलही थाना निघासन खीरी* सम्बन्धित वाद संख्या 451/15 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम व 11(क) पशु क्रूरता अधिनियम पेशी दिनांक 19.05.2023 *4. मैकूलाल पुत्र रामआसरे निवासी सहतेपुरवा थाना निघासन खीरी* सम्बन्धित वाद संख्या 3785-16 धारा 323, 504 भा0दं0वि0 थाना निघासन पेशी दिनांक 06.05.2023, इन सभी वारण्टी अभियुक्तगण को इनके गांव से अलग-अलग टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया है। नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली टीमों का विवरण टीम 1. उ0नि0 बाबूराम (चौकी प्रभारी ढखेरवा) थाना निघासन
2. हे0का0 जयचन्द्र थाना निघासन
3. हे0का0 राजबहादुर रावत थाना निघासन
4. का0 योगेश कुमार थाना निघासन टीम 1. व0उ0नि0 श्री राममिलन यादव थाना निघासन 2. हे0का0 लवकुश यादव थाना निघासन 3. का0 प्रभात कुमार थाना निघासन