वितरको को मंडलीय एलपीजी प्रमुख, बरेली के द्वारा किया सम्मानित

कल दिनांक 20.03.2023 को मंडलीय एलपीजी प्रमुख, बरेली की उपस्थित में बरेली- III LSA के एलपीजी वितरको के साथ बैठक का आयोजन किया गया ।b इस बैठक में सभी केआरए बिंदुओं के साथ साथ मुख्य रूप से एलपीजी सुरक्षा होज रिप्लेसमेंट पर चर्चा की गई । सभी वितरको का सुरक्षा होज रिप्लेसमेंट पर मंडलीय एलपीजी प्रमुख, बरेली ने समीक्षा की तथा सुरक्षा होज रिप्लेसमेंट की गति को बढ़ाने पर जोर दिया ।

इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय के अन्य विक्रय क्षेत्रों में चल रहे सुरक्षा होज बदलने की पहल को सभी के साथ साझा किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत 5 kg DBC को प्रोमोट करने के लिए घरेलू कनेक्शन धारकों को मंडलीय एलपीजी प्रमुख, बरेली के द्वारा 5 kg DBC भी दिया गया।

बरेली-III LSA के सुरक्षा होज बदलने में अच्छा प्रदर्शन करने वाले वितरको को मंडलीय एलपीजी प्रमुख, बरेली के द्वारा सम्मानित भी किया गया ।