ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में दीपावली के सुअवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया,

ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में दीपावली के सुअवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अनेक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया। बच्चों ने इस कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य, काव्य पाठ, भाषण एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र को जन्म से लेकर राजतिलक तक के दृश्य को अभिनीत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। इतना ही नहीं इस अवसर पर कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु एकल नृत्य, भाषण, कहानी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी रुचि के अनुरुप प्रतिभाग किया। बच्चों ने जहाँ एक ओर नृत्य स्पर्द्धा के माध्यम से अपने भावभंगिमाओं से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं दूसरी ओर शिक्षाप्रद कहानियों एवं भाषण के माध्य म से सभी को प्रभावित कर दिया। इन सभी प्रतियोगिताओं का मुख्य विषय दीपावली के इर्द-गिर्द ही रहा। सभी प्रतियोगियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सभी को सम्मोहित कर दिया।

इस अविस्मरणीय दिवस पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों में स्पर्द्धा की भावना के साथ-साथ एकता, सामाजिकता, बौद्धिक ज्ञान की भावना का भी विकास होता है। साथ ही साथ उन्होंने दीपावली त्यौहार मनाने के कारण, एवं इको दीवाली मनाने के लाभ से अवगत कराया एवं सभ्ज्ञी को दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर ने विद्यार्थियों से ज्ञान का प्रकाश रुपी दीपावली विषय पर परिचर्चा की एवं उन्होंने प्रतियोगी छात्रों के सराहानीय प्रयास व प्रस्तुतिकरण की प्रशंसा की। इस सुअवसर पर निदेशक -ज्योति मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान वा श्वेता मेंहदीरत्ता, उपप्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी, मृणाल सक्सेना एवं समस्त विद्यालय परिवार ने उपस्थित रहकर अपनी तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।