गायत्री महायज्ञ के तहत भीम में निकली विशाल कलश यात्रा, पूर्व गृह राज्य मंत्री लक्ष्मण सिहं रावत ने गायत्री परिवार को भेट की एक मारुति वैन

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 21 मार्च जिले केभीम कस्बे के राजीव गांधी खेल मैदान मैं 21 मार्च से 24 मार्च तक चार दिवसीय 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन राजीव गांधी खेल मैदान विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें माताएं बहने पीले वस्त्र एवं केसरिया वस्त्र धारण करके पूरे भीम कस्बे को धर्ममय बनाने में लग रही थी। विशाल शोभायात्रा का नजारा देखते ही बन रहा था। हजारों की संख्या में महिला पुरुष कलश यात्रा में शोभायात्रा के रूप में शामिल हुए ।ड्रान से पुष्प वर्षा की गई।
गायत्री शक्ति स्थल लसानी के संयोजक बंशी लाल पाण्डिया ने बताया कि कार्यक्रम स्थल राजीव गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम के प्रथम दिन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा राजीव गांधी खेल मैदान आशापुरा मंदिर पाटिया चौड़ा से प्रारंभ होकर कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं मगरा विकास बोर्ड के चेयरमैन डॉ लक्ष्मण सिंह रावत तथा पूर्व जिला प्रमुख बसंता रावत थे। लक्ष्मण सिंह रावत ने गायत्री परिवार की ओर से होने वाले इस कार्यक्रम तथा अनव्रत इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे इसके लिए गायत्री परिवार को एक मारुति वैन प्रचार-प्रसार हेतु देने की घोषणा की। 21 मार्च से 24 मार्च तक 108 कुंडीय महायज्ञ के भूमि पूजन किया जा चुका है कार्यक्रम में पंडित बद्री प्रसाद शर्मा पंडित बंसीलाल पांडेय लक्ष्मी नारायण गर्ग अर्जुन सिंह चारण, श्यामसुंदर सेन आदि के सानिध्य में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के कोषाध्यक्ष पूर्व एडीबीओ पूनम सिंह ने बताया कि 21 मार्च को आशा पूरा माता मंदिर प्रांगण से 501 कलश लेकर केसरिया वस्त्र में माताऐं एवं बहने नगर के विभिन्न मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः मन्दिर प्रांगण में कलश यात्रा समापन किया।कलश यात्रा में सामाजिक कुरीतिया को मिटाने,आने वाली पीढ़ी के लिए नवीन संस्कारवान बनाने को लेकर झाकियां भी निकाली गई।कार्यकम को लेकर प्रचार मंत्री सुभाष गर्ग,उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिह गागांजी का खेडा,वार्ड पंच रघुवीर सिंह,महामंत्री महेन्द्र टेलर,संगठन मंत्री नारायण सिह,प्रोफेसर डाऊ सिहं बरार,अध्यापक दुद सिह आदि प्रचार एवं अंश दान के लिए घर-घर,गांव-गांव घुमरहे है।वही पूर्व सरपंच भीम अमर सिह,डूंगा जी का गांव सरपंच भूपेन्द्र सिह,समाजसेवी प्रकाश सिहं,गिरधारी लाल प्रजापत,वार्ड पंच नारायण सिहं,भंवर लाल लक्षकार सहित गायत्री मिशन के कार्यकर्ता प्रचार-प्रसार में दिन रात जुटे हुए है।