निघासन पुलिस ने 1 वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

निघासन{ खीरी} पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी निघासनराजेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्र0नि0 थाना निघासन प्रभातेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल मार्ग दर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना निघासन में पंजीकृत *मु0अ0सं0 169/23 धारा 323, 354, 506 भा0दं0वि0 के वांछित अभियुक्त कैसर पुत्र सटल्लू निवासी लुधौरी थाना निघासन खीरी* को निघासन चौराहा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त कैसर उपरोक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।दिनांक 19.03.2023 को वादिनी की तहरीरी सूचना कि वादिनी का हाथ पकड़कर अश्लील हरकत करने लगा जब वादिनी के द्वारा विरोध किया गया तो गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा। जिस सम्बन्ध में थाना निघासन पर मु0अ0सं0 169/23 धारा 323, 354, 506 भा0दं0वि0 बनाम कैसर पुत्र सटल्लू निवासी लुधौरी थाना निघासन खीरी पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-1.व0उ0नि0 राम मिलन यादव थाना निघासन
2.का0 प्रशान्त कुमार थाना निघासन 3.का0 राहुल कुमार थाना निघासन