नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से मिला,दोबारा पढ़ने का मौका,आज दे रहे परीक्षा

इटियाथोक,गोंडा।नवभारत साक्षरता कार्यक्रम को गति दी जा रही है। 15 साल की आयु से ऊपर के बच्चे, जो ड्रापआउट हैं या फिर किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ चुके हैं, उनके लिए नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है।कार्यक्रम के तहत इन बच्चों को पठन-पाठन के साथ-साथ परीक्षा में शामिल होने का भी मौका दिया जा रहा है।बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी ने बताया, कि इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र के 82 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया है।श्री त्रिपाठी ने कहा, कि इस परीक्षा का मूल मकसद यही है,कि वैसे बच्चे जो किसी कारणवश ड्रापआउट हो गए या फिर पढ़ाई पूरी नहीं कर सके।जिनकी आयु 15 वर्ष से ऊपर है और अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, वैसे बच्चों की परीक्षा हो रही है।इसी कड़ी में प्राथमिक विद्यालय एकडंगा, भीखमपुरा,सेखुई,बिजया गढ़वा, रमवापुर नायक, बेलवा बहुता, कुकुरिहा, बहलोलपुर आदि परीक्षा केंद्रों पर 864 लोगों को नव साक्षर बनाकर परीक्षा ली गई।