आम आदमी पार्टी के कार्यालय में हुआ होली मिलन समारोह

नवाबगंज आम आदमी पार्टी रोहिलखंड जोन उपाध्यक्ष व पीलीभीत प्रभारी एडवोकेट सुनीता गंगवार ने आम आदमी पार्टी कार्यालय पर होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें तमाम नगर के अलावा विधानसभा क्षेत्र से आकर लोगों ने शिरकत की सभा को संबोधित करते हुए नवाबगंज किसान यूनियन के नेता पप्पू गंगवार ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों के साथ में सबसे ज्यादा धोखा कर रही है और किसानों का लगातार शोषण कर रही है आम आदमी पार्टी दिल्ली व पंजाब दोनों जगह किसानों के लिए भरपूर कार्य कर रही है। सभा में नवाबगंज अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष एडवोकेट माजिद हुसैन जैदी ने भी होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियां सबसे ज्यादा जनता के हित में है। सभा का आयोजन कर रही एडवोकेट सुनीता गंगवार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह होली मिलन समारोह एक सद्भावना का समारोह जिसमें हिंदू और मुस्लिम एकता का प्रतीक स्वरूप है सभा में आज सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें हिंदू समाज के व मुस्लिम समाज से लोग एक दूसरे के गले मिलकर सब ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी । नवाबगंज इस बार बदलाव की ओर है नवाबगंज की नगरपालिका को यहां से चेयरमैनो ने नरक पालिका बना दिया और जनता की टैक्स का करोड़ो रुपया निगल लिया नगर पालिका के संभावित प्रत्याशी मोहम्मद फारुख ने लोगों को तहे दिल से होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी यह एकता बनी रहनी चाहिए। अंत में सुनीता का गंगवार ने नगर वासियों का हार्दिक शुक्रिया करते हुए कहा कि इस बार नवाबगंज पालिका में झाड़ू चला कर नवाबगंज पालिका को स्वच्छ बनाना है इस सभा में नवाबगंज की सब्जी मंडी के फड़ धारक लोग भी आए हुए थे जो नवाबगंज कि विवादित सब्जी मंडी बन चुकी है जिस पर भू माफियाओं की नजर लगी हुई है और वह भूमाफिया कोई और नहीं सत्ताधारी लोग हैं सुनीता गंगवार ने कहा यह भू माफिया चेयरमैन बनकर उस मंडी को हथियाना चाहते हैं और सैकड़ों लोगों को बेरोजगार करना चाहते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी का यदि जनता चेयरमैन चुनती है तो यह भू माफियाओं के सपने अधूरे रह जाएंगे। सभा में नवाबगंज के डॉक्टर एहसान अहमद एडवोकेट हारुन अंसारी सुमित गुप्ता पवन गुप्ता खड़क सिंह गंगवार पंढरी के पूर्व प्रधान अशोक गंगवार किसान यूनियन के रामरतन गंगवार सरदार करतार सिंह डॉक्टर हिसाब ओमप्रकाश राठौर बसरुदीन व नवाबगंज के वार्ड प्रत्याशी जीनत बेगम शकील अहमद व सैकड़ों लोगों ने इस समारोह में आकर पूरी विधानसभा को सद्भावना का संदेश दिया।