नकहा चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह का मानवीय चेहरा आया सामने जहां एक घायल पशु का इलाज करते हुए दिखे जितनी प्रशंसा करो कम है।


लखीमपुर खीरी

नकहा चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह अपने अपनी टीम के साथ पहुचे और घायल पशु के घावों को अपने हाथों से साफ किया और उसमें दवा लगाकर पट्टी बांध दी और उस पशु को भोजन भी खिलाया नकहा की इंचार्ज अजीत कुमार सिंह अच्छी कार्यशैली की वजह से हमेशा मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं।


आपको को बताते चलें कि
अच्छे कार्यों के लिए हमेशा चर्चा में रहने वाले चौकी इंचार्ज नकहा अजीत कुमार सिंह को सूचना मिली केवल पुरवा गांव में हाईवे के किनारे एक बछड़ा अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गया है,हेड कांस्टेबल नदीम अहमद खान व हेड कांस्टेबल विष्णु कुमार सिंह के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल बछड़े के पैर में बांधी पट्टी एवं चारे की व्यवस्था कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया नकहा क्षेत्र की जनता चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह की (बेहतरीन पुलिसिंग) कार्यशैली की करती है भूरि-भूरि प्रशंसा