हाथरस:पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ द्वारा आगामी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय जनपद हाथरस के सभागार कक्ष में जनपद के राजप

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ द्वारा बूलगढी प्रकरण में माननीय न्यायालय के निर्णय की सम्भावना के परिप्रेक्ष्य में एवं आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस कार्यालय हाथरस पर जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।*

आज श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ परिक्षेत्र, अलीगढ श्री दीपक कुमार द्वारा दिनांक 02.03.2023 को ग्राम बूलगढी प्रकरण में माननीय न्यायालय के निर्णय की सम्भावना के परिप्रेक्ष्य में एवं आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात को सकुशल सम्पन्न कराये जाने एवं अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय जनपद हाथरस के सभागार कक्ष में जनपद के राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों/ड्यूटी में लगे अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सादाबाद सुश्री रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी(UT) श्री हिमांशु माथुर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री राजकुमार वाजपेयी, समस्त थाना प्रभारी एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी मौजूद रहे । पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा सर्वप्रथम बूलगढी प्रकरण में माननीय न्यायालय के निर्णय की सम्भावना के परिप्रेक्ष्य में जनपद में शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु रात्रपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों तथा ड्यूटी में लगे अधिकारियों को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था को शत प्रतिशत बनाए रखने हेतु सतर्क दृष्टि बनाए रखे थाना क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना होने दें ।

इसी क्रम में आगामी त्यौहार होली व शब-ए-बारात के दृष्टिगत की गयी तैयारियो की समीक्षा करते हुए होलिका दहन स्थल, संवेदनशील स्थानों पर लगने वाली ड्यूटियों के सम्बन्ध में जानकारी की गई तथा आगामी त्यौहारों के दौरान सभी संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगाये जाने के सम्बन्ध आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । तथा निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने थानों के त्यौहार रजिस्ट्रर का अवलोकन कर लें तथा होलिका दहन स्थलों का पूर्व में ही निरीक्षण कर लिया जाये यदि पूर्व में उक्त त्यौहार के दौरान कोई घटनाएं घटित हुई है तो इस संबंध में दोनों पक्षों के लोगों से वार्ता कर लें । यदि कहीं पर होलिका रखने को लेकर विवाद है तो राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ जाकर समस्या का समय से निराकरण कर लें ।

तत्पश्चात समस्त थाना प्रभारियों को थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने व उनसे सौम्य व्यवहार करने तथा उनकी शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने एवं महिला सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता पर विशेष ध्यान देने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग, बैंक और जनसेवा केंद्रों की नियमित चेकिंग करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।