शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सोन में बोर्ड परीक्षा का हुआ आयोजन

शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सोन में बोर्ड परीक्षा का हुआ आयोजन

मस्तूरी के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सोन (लोहरसी) में 1 मार्च से 10 वी 12 वी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ हो गया है जिसमें आज 1 तारीख को 12वीं के बच्चो का हिंदी पेपर की सुरवात हो रही है। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सोन को परीक्षा केंद्र बनाया हैं।जिसके केंद्राध्यक्ष स्वयं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सोन के प्रिंसिपल रघुनंदन सिंह जगत बनाये गए है। बताते चलें तक्षशिला उच्च माध्यमिक विद्यालय जोन्धरा, टी आर के उच्च माध्यमिक विद्यालय जोन्धरा एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जोंधरा का केंद्र सोन है इन तीनों स्कूलों के बच्चों का परीक्षा केंद्र सोन को बनाया गया है जहां आज तीनों स्कूल के बच्चों का परीक्षा प्रारंभ हो गया है आज 12वीं के बच्चों का हिंदी पेपर है पहले ही पेपर के दिन कड़ी सुरक्षादेखने को नजर आई जहा पचपेड़ी थाना से आरक्षक (आनंद) बच्चो के सुरक्षा में नजर आए। हमने केंद्र अध्यक्ष रघुनंदन सिंह जगतसे भी बात किया उनका कहना है कि परीक्षा बहुत ही शांति पूर्वक आयोजित हो रहा है और आशा है कि इस वर्ष बच्चे परीक्षा में अच्छे से अच्छे नंबर लाकर उत्तीर्ण होंगे। एवं बच्चे परीक्षा को लेकर के बहुत ही उत्साहित है।