मंत्री गोपाल राय की बाबरपुर विधानसभा में बढ़ रहा है भ्रष्टाचार।

नई दिल्ली:- लोकसभा चुनाव में करारी हार मिलने के बाद आप पार्टी 2020 विधानसभा चुनाव की तैयारिया जमीनीस्तर से दुबारा करने में जुटी हुई है जिसके चलते मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने विधायको से उनके 5 साल में किये गए विकास कार्यो की रिपोर्ट मांगी है और उसी विकास का व्योरा देने के लिए विधायक अपनी अपनी विधानसभाओं में सीसीटीव, सड़क,नालियों व गलियों का निर्माण कार्य तेजी से करने में लगे ही लेकिन दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय की बाबरपुर विधानसभा के छज्जूपुर गेट मार्ग गौतम गली नंबर 3 बाबरपुर शाहदरा दिल्ली में सड़क और नाली का निर्माण कार्य हो रहा है जहा जनता का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में ठेकेदार ,जे ई जयसवाल स्वराज और आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता की गुंडागर्दी के चलते निर्माणकार्य में इस्तेमाल मैट्रियल हल्का लग रहा है इलाके के स्थानीय निवासी संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि ईट टूटी हुई, मसाले में सीमेंट नहीं इतना सब कुछ करने के बावजूद यह बदमाशी भी कर रहे हैं यह चारों मिलकर लोगो को परेसान करते है जो इतने पैसे देता है या आम आदमी का कार्य करता है उसके घर के बाहर नाली पर अतिक्रमण को तोड़ते नहीं है और जो आम आदमी पार्टी का समर्थक नहीं है और पैसे नहीं देता है उसकी नाली की पैड़ी तोड़ दी जाती हैं इसका उदाहरण संजीव कुमार अग्रवाल की पौड़ी है जो डेढ़ फुट चौड़ी 3 फुट ऊंची थी उसे तोड़ दिया गया और जो मेरे पड़ोस में सड़क से मिली हुई पैड़ी बनी हुई है और 5 और 6 फुट लंबी है वह नहीं तोड़ी गई मेरे मेरे घर के बराबर में दूसरी साइड में नाली बंद कर दी मेरी तरफ नाली बना दी ऐसी इन चारों ने मिलकर पूरी लोहिया गली में कहीं नाली बंद कर दी दूसरी साइड नाली बना दी आपको अगर सबूत देखने हैं तो इलाके में आकर सारे सबूत मौजूद है । मैंने मुख्यमंत्री जी केजरीवाल,मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, मेयर अंजू कमल कांत ईडीएमसी आदि में शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ 5 अगस्त को जे ई जैसवाल शिकायत करने पर अंजाम भुगतने के लिए धमकी दिया था