रंग पर्व होली के मद्देनजर बिलग्राम थाने पर सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

रंग पर्व होली के मद्देनजर बिलग्राम थाने पर सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

बिलग्राम कोतवाली परिसर में होली व शब-ए-बारात त्यौहार के मद्देनज़र आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने कहा कि पर्व दिलो को जोड़ने का काम करते है। इसलिए हमें सभी पर्व आपसी भाई चारे व सौहार्द के साथ मिलजुलकर मनाना चाहिए। होली का पर्व सन्निकट है। होली खेलते समय एक दूसरे की भावनाओ का सम्मान करें।अफवाहों पर ध्यान न दे। अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। सीओ सत्येंद्र सिंह ने कहा कि होली के पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाए। किसी प्रकार के नशे का सेवन न करे। किसी गांव या कस्बे में अगर होली के पर्व को लेकर कोई समस्या हो तो पहले ही प्रशासन को अवगत कराएं ताकि समस्या का समय से समाधान कराया जा सके। होलिका दहन के दौरान किसी के फसल को नुकसान न पहुंचे। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और नशे की हालत में वाहन न चलाये।इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी फूल सिंह ने ग्राम प्रधानों /सभासदों एवम अन्य गणमान्य लोगों से कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रशासनिक तन्त्र का प्रतिनिधि मानते हुए जो भी छोटी-मोटी समस्याएं हैं उसे प्रशासन के संज्ञान में लायें ताकि समय रहते उनका समाधान कराया जा सके। सभी लोगों से अपेक्षा की गयी कि पूर्व की भांति सूझ-बूझ का परिचय देते हुए त्यौहारों को भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें।इसके अलावा मौजूद लोगों को कोतवाली प्रभारी फूल सिंह द्वारा नशीले पदार्थो का सेवन न करने की अपील की। इस अवसर पर नगर व क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।