भीम मैं एडीजे कोर्ट का सपना हुआ साकार, कई सालों से थी मांग, एडवोकेट भगत सिंह की मनोकामना हुई पूर्ण

पत्रकार शेखर सिंह की रिपोर्ट

राजसमंद 23 फरवरीभीम उपखंड में एडीजे कोर्ट स्थापित होने की मनोकामना पूर्ण होने पर बार एसोसिएशन भीम के पूर्व अध्यक्ष भगत सिंह चौहान ने जैसलमेर में स्थित तनोट माता मंदिर मे सादगीपूर्ण परिवार सहित दर्शन किए तथा पोकरण के पास स्थित धार्मिक स्थल रामदेवरा में बाबा रामदेव जी के मंदिर में जाकर माथा टेककर पूर्ण आदर व भक्तिभाव से समस्त भीम बार एसोसिएशन के अधिवक्तागणो व क्षेत्रवासियो के परिवार के लिए कुशल मंगल की मंगलकामना की तथा भ्रमण के दौरान महाराणा प्रताप के इतिहास का प्रचार प्रसार भी किया वही परिवार के साथ सोनार का किला आसपास के रमणीक व पर्यटक स्थल तथा मन्दिरो के दर्शन किये व अपने मारवाड़ मेवाङ की संस्कृति तथा महाराणा प्रताप की इतिहास को वहां के लोगों में प्रचार प्रसार किया तथा वहा जगह जगह समाज के लोगो ने स्वागत सम्मान पूरे जोश उत्साह के साथ साफा व माल्यार्पण कर स्वागत किया। एडवोकेट भगत सिंह ने भीम में एडीजे कोर्ट खोलने पर विधायक सुदर्शन सिंह का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर बार एसोसिएशन भीम के पूर्व अध्यक्ष एव समाजसेवी एडवोकेट भगत सिंह चौहान, रोहित सिंह, सुरेंद्र सिंह ,किशन सिंह ,त्रिलोक सिंह शोरयवर्धन सिंह ,परिक्षित सिंह,कुनाल सिंह ,मानवेंद्र सिंह, वृंदा चौहान ,परी चौहान व दिवंयाशी चौहान तथा समस्त परिवारजन मौजूद थे।