उत्तराखंड महासभा के वसंतोत्सव में उमेश गौतम, रंजीत पांचाले एवम आर्यन हुए सम्मानित* 

बरेली उत्तराखंड महासभा के वसंतोत्सव में पूर्व मेयर उमेश गौतम, रंजीत पांचाले एवम क्रिकेटर आर्यन जुयाल को सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था ने वृद्धजन सम्मान एवं पूजन तथा समाज के बच्चों का प्रतिभा सम्मान भी किया । रोटरी भवन में अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा का पंद्रहवां वसंतोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि उत्तराखंड के लोग जहाँ भी जाते हैं अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि उत्तराखंड के युवा हमारे देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं। देश सेवा का जज्बा हर उत्तराखंडी में जन्मजात होता हैं। अति विशिष्ट अतिथि कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन से युवा पीढ़ी का अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ाव होता है। हमें अपनी जड़ों से हमेशा जुड़ा रहना चाहिए। इस अवसर पर महापौर डॉ. उमेश गौतम का नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर उमेश गौतम ने कहा कि संस्था द्वारा सम्मानित होना उनके लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम का सफल आयोजन संस्था की सार्थक मेहनत को दर्शाती है। समाज में एक अच्छा संदेश इस प्रकार के कार्यक्रमों से प्रसारित होता है। उत्तराखंड गौरव सम्मान अंडर-19 में देश का प्रतिनिधित्व तथा श्रीलंका, बांग्लादेश के विरुद्ध कप्तानी के साथ ही वर्तमान में सर्वाधिक रन बनाने वाले होनहार क्रिकेटर आर्यन जुयाल को दिया गया। आर्यन ने कहा कि धोनी और ऋषभ पंत उनके आदर्श है। वह भी उनकी तरह भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करना चाहते हैं।अष्ठम स्वर्गीय डॉ. वीरेन डंगवाल स्मृति सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार रंजीत पांचाले को प्रदान किया गया। पांचले ने कहा कि संस्था के द्वारा साहित्यकारों, रचनाकारों को सम्मानित किया जाना प्रेरणात्मक है।इससे रचनाकारों को अच्छे साहित्य को पाठकों को प्रस्तुत करने की प्रेरणा प्राप्त होती है। संस्था के राष्ट्रीय मंत्री राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल ने कहा कि संस्था विगत कई वर्षों से समाज को जोड़ने का प्रयास कर रही है। हम सब को समाज को एकजुट करने के साथ ही उसे कुछ वापस भी करना चाहिए। समाज के लोगों के सम्मान की रक्षा करता हमारा दायित्व है। प्रत्येक वर्ष हरेला और वसंतोत्सव को कराने का मूल मकसद भी यही है। संस्था के कोषाध्यक्ष हेमंत डिमरी ने बताया कि हम सबको समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना चाहिए। महासचिव चंदन सिंह नेगी ने कहा कि हर वर्ष आप तक कार्यक्रम पहुंचाने के लिए हम साल भर रूपरेखा बना कर भरसक प्रयास करते हैं। कार्यक्रम संयोजक जे. सी. काला ने आगामी वर्षों के कार्यक्रम की रूपरेखा खींची और बताया कि इस बार का कार्यक्रम हमारे वीर शहीद सेनानायकों को समर्पित है ।मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने बताया कि उत्तराखंडी फ़िल्म केदार के निर्देशक और कलाकारों का भी सम्मान होगा ताकि फिल्मकार समाज को उम्दा फिल्म देने का प्रयास करें। इसी दिशा में महिला सशक्तिकरण सम्मान विद्या मेहतोलिया को प्रदान किया जा रहा है। सतीश नैथानी, आनंद रौदियाल ने सभी प्रस्तुतियों का कुशल निर्देशन किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथी डॉ. दीप पंत, डॉ. विनोद पागरानी, आशीष पटेल रहे। कार्यक्रम में देहरादून, खटीमा, हल्द्वानी और स्थानीय बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । संस्थाध्यक्ष दामोदर लोहनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजेंद्र घिल्डयाल, के. सी. जोशी, अभिजीत सिंह नेगी, कमलेश सिंह बिष्ट, भास्कर सिंह रावत, सुबोध कंडवाल, संगीता घिल्डियाल, तारा पाण्डेय, ज्ञान सिंह रावत पंकज कुकरेती आदि ने सहयोग किया।