महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर वाल्मीकि नगर में पंचकोसी परिक्रमा निकाली गई

वाल्मीकि नगर से अभिमन्यु कुमार गुप्ता की रिपोर्ट।

आज शनिवार की दोपहर महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर वाल्मीकि नगर क्षेत्र में पंचकोशी परिक्रमा निकाली गई। इसकी अगुवाई संत महाराज नागा केशव दास पुजारी कर रहे थे।
बताते चलें कि यह पंच परिक्रमा हर वर्ष भारत एवं नेपाल के बीच स्थित विभिन्न मंदिरों की परिक्रमा करते हुए निकाली जाती है।जिसमे हजारों के संख्या मे श्रद्धालु व भक्त आते हैं।जो पॉच कोस में फैला हुआ हैं।
भक्तों का मानना है,कि श्री बालक दास नागा महाराज पंचकोसी परिक्रमा का आयोजन पिछले 48 वर्षों से करते आ रहे थे। परंतु पिछले वर्ष इनका निधन हो गया। यह पंच परिक्रमा त्रिवेणी नेपाल के नागा शिव शंकर मंदिर से आरंभ होती है। और वहां से सभी गंगा नदी के पार कर के वाल्मीकि आश्रम धाम होते हुए सोनभद्र, कालेश्वर धाम पहुंचते हैं। वहां से जटाशंकर धाम, नरदेवी मंदिर होते हुए तीन आर डी वाल्मीकि नगर के चंदेश्वर महा शिव मंदिर पहुंचते हैं। वहां से टंकी बराज दुर्गा मंदिर हनुमान गढ़ी पार कर रानी नगर स्थित विष्णु मंदिर पहुंचते हैं। वहां से फिर नेपाल के शिवपुर गडी मंदिर पहुंचते हैं। और केवलानी मंदिर होते हुए गजेंद्र मोक्ष दिव्य धाम होते हुए त्रिवेणी धाम नागा बाबा मंदिर पहुंचकर यह पंच कोसी परिक्रमा समापन होता है।
आज जब पंचकोसी परिक्रमा टंकी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में पहुंची तो दुर्गा मंदिर हनुमान गढ़ी के पूजारी कमला दास व मंदिर समिति के सदस्यो ने श्रद्धालु स्त्री ,पुरुष को रस पानी पिलाकर उनका भव्य स्वागत किया गया। तथा उनके बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

Comments:

Chandra bhushan Shandilya | Feb 18, 2023

Bahut sundar