ट्रेलर की टक्कर से घायल बाइक सवार दो युवकों की मौत

इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के गांधी चबूतरा के पास मंगलवार की रात को ट्रेलर के चपेट में आकर बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को पुलिस ने डायल 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।जहां उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई।जबकि दूसरे युवक की हालत को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया, खबर है बुधवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव हरैया झूमन निवासी कौशल (24) पुत्र राधेश्याम व प्रदीप (22) पुत्र ननकऊ किसी काम से बाइक से बलरामपुर की तरफ गए थे। देर शाम लौटते समय वे दोनों गोंडा- बलरामपुर हाईवे पर स्थित गांधी चबूतरा के पास पहुंचे कि उसी समय पीछे से आ रही ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दिया।इस घटना में दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि बलरामपुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान कौशल ने दम तोड़ दिया।वहीं प्रदीप की हालत को नाजुक देखते हुए लखनऊ रेफर किया गया।जहां बुधवार सुबह उसकी भी मौत हो गई।