बरेली सपा नेता लकी शाह को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

बरेली प्रेम नगर के मोहल्ला ब्रह्मपुरा में रहने वाले सपा नेता जुनेद अली उर्फ लकी शाह को सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। उनके भाई शाहबाज ने बताया कि लकी सोमवार रात एक शादी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। जब वह गली में पहुंचे तो पीछे से आए लोगों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान उनके पैर में गोली लगी है। उन्हें भोजीपुरा के राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।