इनकम टैक्स कमिश्नर अपने रसूख से कोर्ट के आदेश को ढेंगा दिखाते हुए कर रहे है निर्माण कार्य             

प्रतापगढ़ ,

जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए विजय कुमार पांडे रेडिगारपुर पट्टी प्रतापगढ़ ने आरोप लगाया है कि गाटा संख्या 407 भूमधारी जमीन पर आपसी बिबाद होने के कारण न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश है इसी में एक हिस्सा बैनामा लेकर विपक्षी सुनील कुमार पांडेय जो दिल्ली में इनकम टैक्स कमिश्नर हैं पद के प्रभाव से पूरी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं । प्रार्थी ने आरोप लगाया कि अपने पद और पैसे के प्रभाव के कारण क्षेत्रीय पुलिस भी उन्ही की मदद करती है और प्रार्थी के पूरे परिवार को किसी ना किसी बहाने हमेशा प्रताड़ित करते रहते हैं । शिकायत करने पर भी कोई नही सुनता । अब प्रश्न बनता हैं कि जब भारतीय संविधान यह कहता हैं कि कानून सब के लिए बराबर है तो विपक्षी इनकम टैक्स कमिश्नर को कौन से अधिकार से कोर्ट के स्थगन आदेश के बवजूद भी निर्माण कार्य करा रहे हैं । या ये समझ लिया जाय कि कोई ऊची रसूख रखने वाले ब्यक्ति के लिए कानून मानना जरूरी नही है ।