गांव की समस्या, गांव में समाधान को लेकर चहोड़ा शाहपुर में लगी ग्राम चौपाल

जनपद अम्बेडकरनगर के विकास खण्ड रामनगर में ग्राम सभा चहोड़ा शाहपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा चहोड़ा शाहपुर में हुई ग्राम चौपाल का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी दिनेश राम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विकास खण्ड रामनगर से एडिओ पंचायत बृजेश कुमार वर्मा,बी एम एम रामनगर, ग्राम सचिव, इत्यादि ब्लाक स्तरीय कर्मचारी,अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी रामनगर ने बारीकी से ग्राम विकास के सभी विन्दुओं पर विस्तार से जानकारी लेते हुए जानकारी भी दी गई। जिसमें 'फाइलेरिया मुक्ति संकल्प' के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को रोक थाम व फाइलेरिया से निजात पाने पर भी विस्तार से बताया गया और चौपाल में खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को उपस्थित ए एन एम आशा भारती द्वारा दवा खिलाकर फाइलेरिया मुक्ति संकल्प'का शुभारंभ किया गया। चर्चा परिचर्चा की कड़ी में तकरीबन सभी क्षेत्रों से शिकायतें आईं परन्तु गहन विचार विमर्श के माध्यम से दूर भी हुए वहीं कुछ तथ्यों को ग्राम सचिव ने खण्ड विकास अधिकारी रामनगर के आदेशानुसार नोट भी किया गया। मौके पर आंगनबाड़ी,आशा,बीसी सखी सहित सभी समूह सदस्य, सभी सफाई कर्मचारीयों के साथ साथ ग्रामीणों की उपस्थिति सराहनीय रही।