जलसा ग्रीन होटल से लेपटॉप ले उड़ा स्मार्ट चोर मंहगे जूते और ट्रेक सूट पहन कर होटल में हुआ था शामिल

बरेली- एक बारात घर में एलईडी बाल लगाने आए ठेकेदारका एक चोर लैपटॉप चुराकर रफूचक्कर हो गया जिस तरह सेवे वहां बैठा था किसी को उस पर जरा भी शक नहीं हुआ लेकिन यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जब एलईडी बाल सेट करने के बाद लैपटॉप को देखा गया तो लैपटॉप वहां से गायब था। सीसीटीवी खंगालने पर उसमें देखा गया किस तरह से युवक लैपटॉप को चुरा कर ले जा रहा है। थाना किला क्षेत्र के संदीप राठौर एलईडी बाल लगाने का काम करते हैं आज उनका एक वैवाहिक कार्यक्रम में एलईडी लगाने का ठेका था शाम करीब 6:54 वह होटल में अपने साथियों के साथ एलईडी वॉल लगा रहे थे इस दौरान उन्होंने अपना लैपटॉप सोफे पर रख दिया कुछ ही देर बाद वहां एक युवक आया और लैपटॉप लेकर रफूचक्कर हो गया एलईडी वॉल सेट होने के बाद जब से चेक करने के लिए लैपटॉप देखा गया तो लैपटॉप वहां से गायब था इसके बाद तुरंत ही सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए जिसमें एक युवक नीले रंग का ट्रैक सूट और महंगे जूते पहने हुए दिखाई दिया और लपटॉप का बैग कंधे पर डाल कर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है काफी देर तक उसकी खोज की गई लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।