चंदौली, चकिया विधानसभा में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक कल

,चकिया( चंदौली) समाजवादी पार्टी चकिया विधान सभा ईकाई की मासिक बैठक कल दिनांक 05.02.2020 को दिन में 11 बजे से निर्भय दास हनुमान मन्दिर पर होगी बैठक में समाजवादी पार्टी चकिया विधान सभा ईकाई के सभी पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं व सभी फ्रन्टल संगठनो के पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं उपस्थिति अनिवार्य है ।उक्त सूचना विधानसभा नि. अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव ने दिया है ।