यज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

इटियाथोक,गोंडा।ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरकांड में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व संगीतमय कथा के पांचवे दिन भगवान श्री कृष्ण के बाल लीला की कथा सुनाई गई।जिसको सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे।जयकारे की गूंज पूरे पंडाल में गूंजती सुनाई दी।श्री कृष्ण की मनोहारी झांकी भी प्रस्तुत की गई,जिसको देख भक्तगण भावविभोर हो उठे। अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक आचार्य अनूप जी महाराज ने मंगलवार को कथा प्रसंग के दौरान भगवान श्री कृष्ण के बाल लीलाओं के साथ गायों को चराने, गांव की गोपिकाओं के घरों में घुसकर दूध दही व माखन चुराने सहित अन्य लीलाओं की रोचक कथा सुनाई।अंत में उन्होंने कहा,कि यज्ञ से जहां मन की चेतना में विकास होता है,वहीं वातावरण में फैली अशुद्धियां अपने आप समाप्त हो जाते हैं।जहां भी धर्म की चर्चा होती है,वहां पाप स्वयं नष्ट हो जाता है।मुख्य यजमान बलराम तिवारी ने बताया,कि 10 फरवरी को पूर्णाहुति व उसके दूसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।आनंद शुक्ल,पुनीत शुक्ल,विनोद तिवारी,दिलीप तिवारी,बिंदेश्वरी वर्मा,राम जियावन मौर्य,विद्या नाथ यादव मौजूद रहे।