*ईसानगर थाना की पुलिस द्वारा, 04 नफर वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

*संवाददाता संदीप शाक्य*

*लखीमपुर खीरी*

पुलिस अधीक्षक खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना ईसानगर पुलिस द्वारा 04 नफर वारंटी अभियुक्तों बृजमोहन उर्फ बृजमोहन लाल यादव, रईश अहमद, फकरुल्ला व इजाहसत अली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी वारंटी अभियुक्तों का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तों का विवरण
1-अ0सं0 754/22 धारा 392/504/506 भादवि में वारंटी अभियुक्त बृजमोहन उर्फ बृजमोहन लाल यादव पुत्र स्व0 रामादीन यादव नि0 ग्राम सियापुर थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
2-अ0सं0 761/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में वारंटी अभियुक्त रईश अहमद पुत्र बफाती नि0 ग्राम हसनपुर कटौली थाना ईसानगर जनपद खीरी
3-अ0सं0 207/1991 धारा 463/427 भादवि में वारंटी अभियुक्त फकरुल्ला पुत्र मोहम्मद अली नि0 ग्राम लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी
4-अ0सं0 207/1991 धारा 436/427 भादवि में वारंटी अभियुक्त इजाहसत अली पुत्र छेद्दू नि0 ग्राम लौकाही मल्लापुर थाना ईसानगर जनपद खीरी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह
2-का0 शिवचन्द्र यादव
3-का0 राहुल कुमार
4-का0 अक्षय राना
5-का0 कृष्ण कुमार