बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का दिया प्रशिक्षण

इटियाथोक,गोंडा।शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान आधारित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोमवार को इटियाथोक ब्लॉक संसाधन केंद्र के परिसर में खंड के प्राथमिक शिक्षकों को प्रथम संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसमें हिदी भाषा को सिखाने के लिए सुनना, बोलना, पढ़ना और लिखना के अंतर्गत मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता,डिकोडिंग,पठन-पाठन,पढ़कर समझना और समझ के साथ पठन-लेखन बिंदुओं के बारे में जानकारी दी गई।गणित में संख्यात्मक ज्ञान का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निपुण के तहत रणनीतियों के सुझाव व पाठ योजना के चरणों की जानकारी दी।अंग्रेजी भाषा के शिक्षण से संबंधित चुनौतियां एवं बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान द्वारा सुझाए गए विभिन्न पहलुओं पर प्रतिभागियों को जागरूक किया।खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी ने सभी का आभार व्यक्त किया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक महामंत्री राकेश यादव, एआरपी राधे रमण यादव,विनोद मिश्रा,मनोज कुमार यादव, केके सोनकर,ऋतुराज यादव मौजूद रहे।