मौलाना आशिक संग मिलकर महिला ने पति को उतारा मौत के घाट

बलरामपुर।अनिल कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवँर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में

बीते रविवार को थाना तुलसीपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा हत्या की घटना का अनावरण करते हुये मु0अ0सं0 20/2023 धारा 302/201/404/120बी भा0द0वि0 थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर से सम्बन्धित अभियुक्त असफाक पुत्र निजामुद्दीन निवासी गदाखौवा मश0 नैकिनिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, काले उर्फ सलीम पुत्र सुल्तान उर्फ हजरत अली निवासी महमूद नगर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को ग्राम नैकिनिया से पहले सरयू नहर मोड़ से गिरफ्तार किया गया है घटना की साजिश में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल, मृतक का बैग व कपड़े ट्रेन टिकट, घटना कारित करने में प्रयुक्त नशीली दवा आदि बरामद की गयी है । बताते चलें कि मृतक जाफर अली मूलतः बढनी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर का रहने वाला था जो मुम्बई में रोजी रोटी के सिलसिले मे नौकरी कर रहा था । जाफर अली की माँ की मृत्यु हो चुकी है पिता सिद्धार्थनगर में मेहनत मजदूरी करता है । घर पर मृतक की पत्नी नाजमा खातून अपने तीन छोटे ? छोटे बच्चो के साथ रहती थी । जाफर अली के मकान के पास नूर मोहम्मद के मकान में थाना तुलसीपुर क्षेत्र के ग्राम गदाखौवा मजरे नैकिनिया निवासी असफाक पुत्र निजामुद्दीन जो अपने को मौलाना बताता है जाकर रहने लगा । लोगो को दुआ तबीज देता था । जाफर अली की पत्नी नाजमा खातून भी उक्त मौलाना से दुआ तबीज लेती थी तथा दुआ ताबीज लेते लेते नजमा खातून व मौलाना के बीच गहरा मधुर सम्बन्ध हो गया । इधर नाजमा के पति जाफर अली घर आकर बढ़नी में ही कुछ काम धन्धा करने का प्लान बनाया था जिसके संबंध मे उसने अपनी पत्नी को भी बताया था तथा वह 24.01.2023 को ट्रेन से घर के लिये चल दिया जिससे नाजमा खातून व मौलाना अशफाक परेशान हो गये कि अब तो हम लोगो का प्रेम सम्बन्ध नही चल पायेगा इसलिये इन दोनो ने मिलकर जाफर अली को रास्ते से हटाने का घातक प्लान बनाया । दोनो जाफर अली से यात्रा के दौरान मोबाइल से उसके सम्पर्क में बने रहे और उसे विश्वास में लेकर तुलसीपुर स्टेशन पर दवा देने के बहाने मौलाना अशफाक ने दिनांक 25.01.2023 को रात्रि लगभग 20.30 बजे ट्रेन से उतार लिया और उसे अपने साथ ले जाकर अपने एक और साथी काले उर्फ सलीम पुत्र सुल्तान उर्फ हजरत अली निवासी महमूद नगर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर के साथ मिलकर उसका गला दबा कर हत्या कर दिनांक 25/26.01.2023 की रात्रि मे सरयू नहर में फेंक दिया उक्त व्यक्ति का शव दिनांक 29.01.2023 को ग्राम सोनपुर धुतकहवा के पास सरयू नहर मे बरामद हुआ था । उक्त अभियोग की विवेचना में मृतक के घर के आस ? पास के लोगो से की गयी पूछताछ व सर्विलांस सेल से प्राप्त की गयी सहायता से उक्त हत्या की घटना में नाजमा खातून, अशफाक एवं काले उर्फ सलीम की पूरी संलिप्तता पायी गयी । अभियुक्त असफाक पुत्र निजामुद्दीन निवासी गदाखौवा मश0 नैकिनिया थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर, काले उर्फ सलीम पुत्र सुल्तान उर्फ हजरत अली निवासी महमूद नगर थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को आज नैकिनिया से पहले सरयू नहर मोड़ से गिरफ्तार किया गया है तथा पूछताछ में अभियुक्तगण उपरोक्त के द्वारा हत्या करने की बात स्वीकार किया गया है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि उक्त घटना से सम्बन्धित अभियुक्ता नाजमा खातून पत्नी स्व0 जाफर अली निवासी वार्ड नं0- 07 कल्लन डिहवा बढ़नी थाना ढेबरूआ जनपद सिद्धार्थनगर को दिनांक 31.01.2023 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर प्रमोद कुमार सिंह, अतिरक्त निरीक्षक विजय कुमार सिंह,स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक श्याम लाल यादव,
उपनिरीक्षक खादिम सज्जाद,उपनिरीक्षक गुरूसेन सिंह,उपनिरीक्षक उपेन्द्र यादव,हेडकांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, हेडकांस्टेबल विर्जू कुमार, हेडकांस्टेबल अखिलेश कुमार, कांस्टेबल शिव सागर,कांस्टेबल श्यामजी शुक्ला,कांस्टेबल अखिलेश भारती,कांस्टेबल मो0 शहीद,कांस्टेबल रजनीश प्रथम,कांस्टेबल आशीष कुमार,कांस्टेबल अजय कुमार आदि शामिल रहे।