सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला हुआ हादसे का शिकार

अखिलेश के काफिले की कई गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त,

घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल,

शादी समारोह में शामिल होने हरदोई पहुंचे थे अखिलेश यादव

हरपालपुर थाना क्षेत्र के बैठापुर गांव में शादी समारोह के उपरांत आशीर्वाद समारोह में शामिल होने जा रहे थे सपा अध्यक्ष

आज जनपद हरदोई के बिलग्राम तहसील क्षेत्र में कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर शादी के उपरांत आशीर्वाद समारोह में शामिल होने जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।आपको बता दे की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला कटरा बिल्हौर राजमार्ग पर मल्लावा से जैसे ही गुजरा फरहत नगर रेलवे क्रॉसिंग के निकट उनके काफिले की आधा दर्जन गाड़ी टकरा गई।जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । आपको बता दें बिलग्राम मल्लावां पूर्व प्रत्याशी बृजेश वर्मा टिल्लू के कार्यालय पर स्वागत के बाद वह हरपालपुर स्थित बैठापुर गांव निवासी रामचंद्र यादव के सुपौत्र के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि उनका काफिला जैसे ही फरहत नगर क्रासिंग के निकट पहुंचा वैसे ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एस्कॉर्ट की एक गाड़ी से बृजेश वर्मा टिल्लू की कार्यकर्ताओं की 05 गाड़ियां आपस में टकरा गई। जिसमें मुनेंद्र यादव, मान सिंह यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को आनन-फानन में सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। और आनन-फानन में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को इधर-उधर हटाया गया। और जिसके बाद आवागमन शुरू कराया गया है।