निघासन में देव स्थापना व यज्ञ का कार्यक्रम शास्त्रोक्त विधि से सम्पन्न कराया।

निघासन नगर पंचायत में
बसंत पंचमी के पावन पर्व के अवसर पर नगर पंचायत निघासन के वार्ड गोविंदपुरी (बिहारी पुरवा) के निवासी चंद्रिका प्रसाद मौर्या व प्रमोद मौर्या के यहां यज्ञाचार्य पुरोहित राजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने देव स्थापना व यज्ञ का कार्यक्रम शास्त्रोक्त विधि से सम्पन्न कराया। *देव पूजन व यज्ञ के कार्यक्रम में निघासन क्षेत्र के प्रखर समाजसेवी भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र कुमार ने पहुंचकर देव पूजन एवं यज्ञ में सम्मिलित होकर*।
*उक्त शुभ सफल आयोजन के लिए देवेंद्र कुमार जी ने प्रमोद कुमार मौर्या को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी के जीवन में सुख शांति, समृद्धि, ज्ञान, यश, कीर्ति, और वैभव सदैव बना रहे यह प्रभु से प्रार्थना है*।
उक्त कार्यक्रम में देवेंद्र कुमार जी के साथ नगर के भूपेंद्र कुमार मौर्या, राजेश मौर्य, बाल कुमार मौर्य, संतोष वर्मा, बृज बिहारी, धर्मेंद्र मौर्या, सुशील कुमार मौर्या, कमलेश मौर्य, अरविंद मौर्या, अनिरुद्ध बाथम, मिश्री लाल कनौजिया, सोनू गिरी आदि नगर के तमाम लोग उपस्थित रहे।