मेधावियों की प्रतिभा को सराहा, सम्मानित किया

गोंडा। यूपी बोर्ड के 2021-22 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को सर्वाधिक अंक हासिल करने पर शुक्रवार को एनआईसी में सम्मानित किया गया।जिसमें दो छात्र- छात्राओं को स्टेट मेरिट स्तर पर एक-एक लाख रूपये, मेडल, टेबलेट, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।वहीं 18 छात्र-छात्राओं को जनपद मेरिट पर 21 हजार का चेक, टेबलेट, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सम्मानित किया।इसी कड़ी में इटियाथोक ब्लॉक क्षेत्र से रामदेव प्रसाद शुक्ल स्मारक बालिका इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट की छात्रा कुमारी सुरभि तिवारी को यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद के मेरिट लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। सुरभि ने मेहनत से अपने लक्ष्य को पाने का संकल्प दोहराया।जिलाधकारी ने कहा कि मेहनत से मेधावी अपनी अलग पहचान बनाते हैं। उनके लिए दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है।सम्मानित होने के बाद सुरभि ने खुशी जताते हुए कहा,कि नियमित पढ़ाई करना जरूरी है।हर विषय मन लगाकर पढ़ना चाहिए।शिक्षकों व अभिभावकों से जानकारी लेते रहना चाहिए।पढ़ाई में स्वास्थ्य शरीर का विशेष ध्यान रखें। आज का काम कल पर न टाले, टाइम टेबल बनाकर पढे़ं।इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार सहित संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं छात्र-छात्रायें तथा उनके अभिभावक मौजूद रहे।