निरीक्षक राम प्रकाश यादव को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

गोंडा। इटियाथोक कोतवाली के निरीक्षक रामप्रकाश यादव को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित किया है। गुरुवार को पुलिस लाइन में आयोजित 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने निरीक्षक श्री यादव को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। थाना क्षेत्र के लोगों की मानें, तो श्री यादव ने अपने दायित्वों को निभाते हुए समाज में चोरी, लूट, हत्या जैसे अपराधों पर नियंत्रण रखते हुए अमन व शांति व्यवस्था बनाये रखने में काफी प्रयास किए हैं।