पेट्रोल पंप कर्मी की पिटाई सीसीटीवी में कैद, 3 आरोपी पर केस दर्ज

गोण्डा की लोकल खबरें, राजन कुशवाहा की यह रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप पर रात में पहुंचकर कुछ लोगों ने पम्प कर्मी से अभद्रता करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। पम्प प्रबन्धक की तहरीर पर पुलिस ने नामजद 3 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

परसपुर नगर के ऊषा नरायन ऑटो मोबाइल पेट्रोल पम्प के प्रबंधक, ग्राम होल्लापुर काशीपुर थाना वजीरगंज निवासी अरविन्द कुमार सिंह ने थाने पर दर्ज कराये गए रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सोमवार की रात में तकरीबन ग्यारह बजे फोर व्हीलर कार कुछ लोगों ने पहुंचकर तैनात पम्प कर्मी शिवनाथ सिंह से पेट्रोल भरने को लेकर अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर गाडी से हाकी निकाल कर मारने पीटने लगे। औऱ जान से मारने की धमकी देकर अपनी कार में बैठकर भाग गये। इस बाबत परसपुर थाना के इंस्पेक्टर संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर ग्राम नन्दौर के हेमन्त सिंह, ग्राम उजागर पुरवा राजापुर के सूरज तिवारी तथा ग्राम दुरौनी निवासी रवि सहित 3 आरोपियों के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है। इसकी विवेचना उपनिरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गयी है।