एडीओ पंचायत का स्थानांतरण, सत्येन्द्र सिंह ने संभाला प्रभार

गोण्डा की लोकल खबरें, राजन कुशवाहा की यह रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर विकास खंड में सहायक विकास अधिकारी पंचायत रहे सतीश चन्द त्रिपाठी का गत दिवस झंझरी विकास खण्ड के लिये स्थानांतरण हो गया। और परसपुर विकास खण्ड में सहायक विकास अधिकारी पंचायत के पद से सम्बन्धित कार्यों के सम्पादन के लिये सत्येन्द्र कुमार सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी को प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत के रूप में अधिकृत किया गया। नवागत प्रभारी एडीओ पंचायत सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने परसपुर ब्लाक कार्यालय पहुंचकर पद भार ग्रहण किया।

बताया जा रहा है कि नवागत ग्राम पंचायत अधिकारी सत्येन्द्र सिंह अपने कार्यों के साथ- साथ सहायक विकास अधिकारी पंचायत पद से सम्बन्धित कार्यों का भी सम्पादन करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा के द्वारा अनुमति दिनांक 19 जनवरी 2023 के आदेश क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।